मुजफ्फरनगर: दिवंगत सैनिक की पत्नी शिवी ने हाल ही में अपने अनुभवों और पति की यादों को समेटते हुए लिखी गई पुस्तक “आशिवी” की एक प्रति एसएसपी संजय कुमार वर्मा को भेंट की। एसएसपी ने उनके साहस और संवेदनशील लेखन की सराहना की और दस और प्रतियाँ खरीदकर उनका समर्थन किया।
जानकारी के अनुसार, शिवी के पति स्व. आशीष स्वामी भारतीय सेना में तैनात थे। विवाह के केवल पांच महीने बाद एक दुखद सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया। इस गहन व्यक्तिगत दुःख को शब्दों में पिरोते हुए शिवी ने अपने जीवन, अपने पति के साथ अनुभव, आपसी रिश्ते, संघर्ष और शहादत के बाद की यात्रा को पुस्तक में संजोया। पुस्तक का नाम “आशिवी” उन्होंने अपने और अपने पति आशीष के नाम से मिलाकर रखा।
एसएसपी से मुलाकात के दौरान शिवी ने अपनी कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक केवल उनकी व्यक्तिगत यादें नहीं बल्कि साहस, संघर्ष और आत्मबल का प्रतीक है। एसएसपी ने कहा कि शिवी की यह पहल मुख्यमंत्री के मिशन शक्ति अभियान की भावना का जीता-जागता उदाहरण है।
शिवी ने दूसरी बार एसएसपी से भेंट की और इस अवसर पर उन्होंने दस और प्रतियाँ खरीदकर उनके लेखन को प्रोत्साहन देने के लिए धनराशि प्रदान की।