मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र में खेतों से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मिट्टी खनन किए जाने का मामला सामने आया है। इस मुद्दे को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस अधिकारियों पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, वायरल ऑडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही पुलिस अधिकारियों ने इस तरह के आरोपों को स्वीकार किया है।
वायरल ऑडियो में कथित तौर पर तितावी थाना क्षेत्र के नुनाखेड़ी गांव निवासी सत्येन्द्र कुमार का नाम लेते हुए कहा गया है कि अवैध खनन को क्षेत्राधिकारी फुगाना और तितावी थाना प्रभारी के सहयोग से अंजाम दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने इस विषय में उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्य सचिव को भी सूचित करने का दावा किया है।
इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए सीओ फुगाना ऋषिका सिंह और तितावी थाना प्रभारी डॉ. मानवेन्द्र सिंह भारती ने कहा है कि वायरल ऑडियो की जांच शुरू कर दी गई है। ऑडियो जारी करने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है और उसकी ओर से लिखित शिकायत प्राप्त होने पर आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें उठती रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। यदि ऑडियो में लगाए गए आरोपों की जांच में पुष्टि होती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read News: नालंदा में डबल मर्डर से सनसनी, दो नाबालिगों की गोली मारकर हत्या