मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, चार युवतियां गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कमल प्लाजा स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर में छापेमारी कर चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सेंटर के संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, लेकिन वह फरार हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि स्पा सेंटर का इस्तेमाल कथित रूप से देह व्यापार के लिए किया जा रहा था।

थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने सेंटर का निरीक्षण किया और वहां चार युवतियों को हिरासत में लिया गया। सेंटर की पूरी जांच के बाद इसे बंद कर दिया गया है। युवतियों से पूछताछ की जा रही है और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

आरोपी युवतियों की पहचान कौशिल्या उर्फ अंजली, कोमल, पायल और मंजू के रूप में हुई है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, संचालक गौरव अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here