मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अवसर पर गुरुवार को शहर में सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में परिवहन विभाग, नगर पालिका परिषद और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
सड़क सुरक्षा मार्च की शुरुआत नगर पालिका टाउन परिसर से हुई और रैली टाउन हॉल, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग, कचहरी रोड, प्रकाश चौक से होते हुए महावीर चौक पर संपन्न हुई। इस दौरान चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने आम जनता से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। विशेष रूप से उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की चेतावनी दी।
डा. राजीव कुमार ने अभिभावकों से कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बहुत अधिक है, इसलिए हर नागरिक को नियमों का पालन करना जरूरी है।
मार्च में नगर पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. शाही, रोडवेज डिपो प्रभारी रवि चौधरी, उप निरीक्षक यातायात पुलिस पुष्पेन्द्र कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। सहायक संभागीय अधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने रैली में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अतिथियों का धन्यवाद किया।