मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी पुलिस में 32,679 आरक्षी, नागरिक पुलिस और समकक्ष पदों की भर्ती 2025 में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है।
मुजफ्फरनगर सदर सीट के विधायक और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इसे अपनी पहल का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर और लगातार प्रयास कर युवाओं की समस्याओं, कोविड-19 के कारण भर्तियों में हुई देरी और आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों की स्थिति के बारे में अवगत कराया था।
कपिल देव अग्रवाल ने प्रेस नोट में कहा कि दो जनवरी को मुजफ्फरनगर समेत आसपास के जिलों के युवाओं ने उनसे मुलाकात कर आयु सीमा बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद तीन जनवरी को उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत निर्णय लिया और सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए तीन साल की आयु छूट लागू कर दी गई।
इस निर्णय से यूपी के लाखों युवा पुलिस भर्ती में आवेदन करने योग्य हो गए हैं और उनकी प्रतीक्षा अब समाप्त हो गई है।