क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता में चुनाव आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया के तहत नोटिस भेजा है। स्थानीय बीएलओ के अनुसार, शमी ने करीब दो साल पहले विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची से अपना नाम कटवा लिया था। इस वजह से एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उन्होंने गणना प्रपत्र नहीं भरा।

इसके अलावा उनकी पत्नी हसीन जहां ने भी गणना प्रपत्र जमा नहीं किया था। मोहम्मद शमी, जो ज़ोया ब्लॉक के गांव सहसपुर अलीनगर के निवासी हैं और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स तथा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं, अब अमरोहा के पैतृक मतदाता नहीं रहे हैं।

एसआईआर प्रक्रिया में यह पुष्टि हुई कि नाम कटने के कारण शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ ने गणना प्रपत्र नहीं भरा। इसी तरह हसीन जहां का नाम मतदाता सूची में दर्ज था, लेकिन उन्होंने भी प्रपत्र जमा नहीं किया, जिससे उनका नाम एएसडी सूची में शामिल हो गया। इसका मतलब है कि अब उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा।

नाम कटने के बाद, दोनों क्रिकेटर भाइयों ने कोलकाता म्युनिसिपल बोर्ड के वार्ड 93 में अपना नाम दर्ज कराया और वहां एसआईआर फार्म जमा किया। लेकिन 2003 की मैपिंग की अनिवार्यता के कारण चुनाव आयोग ने शमी और उनके भाई कैफ को नोटिस जारी किया है।

बीएलओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि शमी ने दो साल पहले ही अपना वोटर नाम कटवा लिया था, इसलिए गणना प्रपत्र नहीं भरा। वहीं हसीन जहां ने भी प्रपत्र जमा नहीं किया, जिसके कारण उनका वोट भी हटाया गया है।