पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक वैन अचानक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कई बच्चों को चोटें आईं, जिनमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। टक्कर से सड़क किनारे बने मंदिर की दीवार भी ढह गई।
जानकारी के अनुसार, वैन में परेवा अनूप गांव के सात और पैनिया रामकिशन के तीन बच्चे सवार थे, जिन्हें बरखेड़ा के रेनबो स्कूल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान भोपतपुर में मुख्य मार्ग पर वैन अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बच्चों को तुरंत बाहर निकाला।
सूचना पर पुलिस पहुंची और वैन चालक आकाश को हिरासत में ले लिया। जिस घर में मंदिर बना था, उसके मालिक ने भी चालक के खिलाफ तहरीर दी है। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकतर बच्चों को घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर घायल बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि स्कूली वाहन से जुड़े हादसे की यह एक सप्ताह में दूसरी घटना है। पिछले सप्ताह हुए हादसे में भी छह बच्चे जख्मी हुए थे।