इटावा: अपराधियों द्वारा अवैध असलहा निर्माण की खबर पर शनिवार रात थाना बकेवर पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने ग्राम इकनौर तिराहे के जंगल में छापेमारी की। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो उन्होंने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में सज्जन सिंह (46) निवासी सराय चोरी, थाना भरथना के बाएं पैर और अभिषेक (21) निवासी निवाड़ीकला, थाना बकेवर के दाएं पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। वहीं, तीसरा आरोपी मुकेश कुमार, निवासी नगला मोढादेव, थाना भरथना फरार हो गया।

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 25 निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें पिस्टल, रिवाल्वर, तमंचे और बंदूकें शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण, मोबाइल, चोरी की बाइक और अन्य सामान भी जब्त किया।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। सज्जन सिंह के खिलाफ चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जबकि अभिषेक के खिलाफ भी चार अलग-अलग प्राथमिकाएं दर्ज हैं। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपी मुकेश की गिरफ्तारी के लिए टीमों को तैनात किया गया है और जांच जारी है।

इस कार्रवाई से अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के मामले में पुलिस की सख्ती और तैयारियों का पता चलता है।