उत्तर प्रदेश में नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होने जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लगभग 4,500 और स्कूल इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। विभाग ने पोर्टल को अपग्रेड कर जल्द से जल्द तैयार करने का काम अंतिम चरण में पहुंचा दिया है।

आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा एक और पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं में दाखिला दिलाया जाता है। इस साल भी दाखिला प्रक्रिया पिछले वर्ष की तरह चार सामान्य और एक विशेष चरणों में पूरी की जाएगी।

समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष पोर्टल पर निजी स्कूलों की संख्या बढ़कर 67,500 हो गई है, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 63 हजार थी। इससे लगभग 45 हजार अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। पिछले सत्र में 1.85 लाख बच्चों को सीट आवंटित की गई थी, जिनमें से 1.30 लाख बच्चों ने प्रवेश लिया था।

डॉ. सिंह ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। सभी जिलों को समय पर तैयारियां और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक बच्चे आवेदन कर सकें। इसके साथ ही अभिभावकों को आधार कार्ड बनवाने और बैंक खाते से लिंक कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि कई बार तकनीकी कारणों से बच्चों का प्रवेश बाधित हो जाता है।