सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को एक बेकाबू डंपर कार के ऊपर पलट गया, जिससे एक परिवार के चार सदस्य, जिनमें एक बच्ची भी शामिल थी, की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर में बजरी भरी हुई थी और तेज रफ्तार के कारण यह नियंत्रण खो बैठा।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब कार गांव की सीमा पार कर एक्सप्रेसवे पर चढ़ रही थी। देहरादून की ओर से तेज गति से आ रहा डंपर कार के सामने आया। चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन बेकाबू हो गया और कार पर पलट गया। डंपर में भरी बजरी भी कार पर गिर गई, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई, लेकिन हादसे की गंभीरता के कारण किसी की भी जान बचाने का मौका नहीं मिला। मृतकों में संदीप (35), उनकी पत्नी रानी, पुत्र महेंद्र और उनकी नाबालिग बेटी शामिल हैं। एक अज्ञात व्यक्ति, उम्र लगभग 45 वर्ष, भी इस हादसे में मारा गया। पुलिस ने मृतकों की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करने की बात कही है।

सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। भारी मशीनों की मदद से कार को डंपर के नीचे से निकालकर मलबा हटाया गया। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर यातायात रोकना पड़ा, जिससे लंबा जाम लग गया।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कार सवार परिवार कहां जा रहा था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने हादसे के सही कारणों की जांच भी शुरू कर दी है।