सासनी के कमला बाजार स्थित बंगाली महल कॉम्प्लेक्स में रविवार शाम रेडीमेड की एक दुकान में आग लग गई। प्राथमिक जांच के अनुसार आग बैटरी फटने से शुरू हुई, जिससे अफरातफरी मच गई। दमकल की कई गाड़ियों ने देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
चार मंजिला इस इमारत के मालिक हरिओम वर्मा हैं। पहली मंजिल पर मोहल्ला छिपैटी निवासी मोहन वार्ष्णेय का "मोहन रेडीमेड" शोरूम है। रविवार को शाम साढ़े छह बजे ठंड के कारण मोहन दुकान बंद कर घर चले गए थे। लगभग 7:15 बजे हरिओम के नाती ने पहली मंजिल से उठता धुआं देखा और शोर मचाया। इमारत के लोग तुरंत नीचे उतरकर पड़ोसियों को आग की जानकारी दी।
मोहन वार्ष्णेय भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी दुकान आग की चपेट में आ चुकी थी। आग इतनी तेज थी कि पहली मंजिल तक पहुंचना मुश्किल हो गया। तुरंत सासनी दमकल और पुलिस को सूचना दी गई। आग पर काबू पाने के लिए हाथरस और अलीगढ़ से भी दमकल गाड़ियां मंगाई गईं।
आस-पास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और आग की तेज लपटें देखकर अपनी प्रतिष्ठानों को खतरे में देखकर दहशत में थे। आग की वजह से इमारत का प्लास्टर गिरने लगा और लोहे की रेलिंग टेढ़ी पड़ गई। एसडीएम सासनी नीरज शर्मा और एएसपी रामानंद कुशवाह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। दमकल की टीम देर रात तक आग को नियंत्रित करने में लगी रही।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग में व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।