उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सुंदरपुर इलाके में देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। मधुवन लॉन के पास एक ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि विवेक यादव नाम के युवक ने अचानक हमला करते हुए पेपर ब्लेड से चालक का गला काट दिया और वहां से भागने की कोशिश की।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। आरोपी जब भीड़ से बचकर निकलने लगा तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान उसने हाथ में मौजूद पेपर ब्लेड दिखाकर लोगों को डराने की कोशिश की, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सका। भागते हुए वह पास की एक मिठाई की दुकान में छिप गया, जहां कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया।
गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के चलते डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, हालांकि पुलिस शिनाख्त कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम सरवनन टी. भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि वारदात के पीछे की वजह और पूरे घटनाक्रम को स्पष्ट किया जा सके।
इस हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी देखी गई। लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां से सुंदरपुर पुलिस चौकी महज करीब 400 मीटर दूर है, वहीं चितईपुर चौराहे पर भी नियमित रूप से पुलिस बल तैनात रहता है। इसके बावजूद इस तरह की वारदात का होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
आसपास के दुकानदारों और क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी विवेक यादव का व्यवहार पहले से ही असामान्य था और वह मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत होता था। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर आरोपी की मेडिकल जांच कराए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।