प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरें कूड़े में डालने पर संविदा सफाईकर्मी की सेवा समाप्त

मथुरा-वृंदावन नगर निगम कार्यालय के समीप सुभाष इंटर कॉलेज के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें कूड़े में फेंक दी गईं। शनिवार को कूड़े में तस्वीरें मिलने पर नगर निगम में खलबली मच गई। इस मामले में एक संविदा सफाईकर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक संविदा सफाई कर्मी बॉबी पुत्र दुलीचंद द्वारा कूड़ा एकत्र किया जा रहा था। यहां कूडे़ के ढेर में किसी ने साफ-सफाई करने के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरें डाल दी थीं। यहां से गुजर रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं ने उक्त सफाईकर्मी को टोका। इस पर वह बहस करने लगा। 

वीडियो वायरल होने पर अफसरों को हुई जानकारी 

लोगों के समझाने पर सफाई कर्मचारी ने तस्वीरों को कूड़े से हटा दिया। लोगों का कहना था कि सफाईकर्मी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों कूड़े से हटाई जरूर, लेकिन कार्यालय में रखने की बजाय कूड़े वाली ट्रॉली में डाल दीं। इसका वीडियो वायरल होने पर इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई। 


वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच कराई गई। इस संबंध में अपर नगर आयुक्त सतेंद्र तिवारी ने बताया कि संविदा सफाईकर्मी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here