ग्राम ख्वाजपुरा के झगड़े में संलिप्त 5 लोग गिरफ्तार

शामली। जनपद के झिंझाना क्षेत्र के गांव ख्वाजपुरा में दो पक्षों में हुए संघर्ष के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपितों को झिंझाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 15 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

गौरतलब है कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव ख्वाजपुरा में वर्तमान प्रधान नासिर एवं गांव के ही इरफान पक्ष के लोगों के बीच पुराने किसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग हथियारों से लैस होकर एक दूसरे पर टूट पड़े थे। इस दौरान दोनों पक्षो मे जमकर पथराव एवं लाठी डंडे व फायरिंग हुई थी जिससे गांव में भी अफरातफरी मच गयी थी। मौके पर झिंझाना थाने समेत आसपास की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को दौडा दिया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल लोगों नासिर पक्ष से नासिर, हासिम, हारुण, असलम, शबीरा, याबिद, कुर्बान, इसराइल आठ लोग व इरफान पक्ष से महिला जूलो समेत जाबिर, महताब, यूनूस, इरफान, सादिक, सावेज, साहिल, सिकंदर, जावेद, अफसर, जुल्फान, नसीम, नदीम, सारुन सहित पंद्रह लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।

प्रभारी निरीक्षक झिंझाना श्यामवीर सिंह ने बताया कि झगडे के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जबकि अन्य आरोपित फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वांछित चल रहे युनूस पुत्र मीर हसन, इरफान पुत्र अबरा, कुर्बान पुत्र सबदर, इसराइल पुत्र अब्बल हसन तथा नासिर पुत्र अब्बल हसन निवासी ख्वाजपुरा को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तमंचा, अवैध बंदूक व कारतूस भी बरामद किए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here