शामली। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कैराना में 8 नवंबर यानी कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक सभा होगी। इस सभा के बाद योगी आदित्यनाथ कैराना में एक पीएसी कैंप का शिलान्यास भी करेंगे,साथ ही साथ शामली जिले में हुए योगी सरकार में सैकड़ों करोड रुपए की योजनाओं से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ का कैराना दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि योगी आदित्यनाथ कैराना पलायन के मुद्दे को लेकर बार-बार बात उठाते रहते हैं, 2016 में कैराना प्लान के मुद्दे को लेकर योगी आदित्यनाथ ने अपनी सैकड़ों सभाओं में बात रखी थी और कहा था कि भाजपा सरकार बनने के बाद कैराना में व्यापारियों को सुरक्षा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद कैराना में सबसे पहले एक के बाद एक कई एनकाउंटर हुए, जिसके बाद से बदमाशों में भी भय प्राप्त हो गया था और कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई थी। कल कैराना पहुंच रहे योगी आदित्यनाथ कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखेंगे। वही रैली को लेकर तैयारियों में लगे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ जी का कैराना का कार्यक्रम भव्य होगा और बड़ी संख्या में लोग योगी आदित्यनाथ जी को सुनने के लिए आएंगे, क्योंकि आज उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और उत्तर प्रदेश निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है।