शामली। उत्तरप्रदेश के शामली जनपद में गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक ने प्रेस वार्ता करते हुए केंद्र सरकार द्वारा सिंधु बॉर्डर पर सरकार द्वारा किए गए किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा किया गया लाठीचार्ज की गठवाला खाप घोर निंदा करती है और केंद्र सरकार को चेतावनी देती है कि अगर सरकार का किसानों के साथ यही रवैया रहा तो गठवाला खाप हर तरह से सरकार के साथ लड़ने को तैयार है और किसानों के साथ खड़ा है।
दरअसल मामला जनपद शामली का है जहाँ पर गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र मलिक के नेतृत्व में खाप के कई लोगों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र मलिक ने कहा कि सिंधु बॉर्डर पर बीते दिनों एक युवक का शव मिला था जिसकी आत्मा की शांति के लिए किसान हवन यज्ञ कर रहे थे, इसी दौरान केंद्र सरकार के द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। जिसकी गठवाला खाप घोर निंदा करता है और केंद्र सरकार को चेतावनी देता है कि अगर किसानों के साथ ऐसा ही केंद्र सरकार का रवैया रहा तो गठवाला खाप तन, मन, धन से किसानों के साथ लड़ाई लड़ने का काम करेगा। इस दौरान केंद्र सरकार के द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के सवाल पर गठवाला खाप ने कहा कि केंद्र सरकार को कृषि कानून वापस लेने होंगे, अगर अब नहीं लिए तो बाद में जरूर वापस लेने पड़ेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा दिए गए बयान में सिंधु बॉर्डर पर मजदूर किसान संगठन के लोगों को आरएसएस व भाजपा के आदमी बताने पर उन्होंने कहा कि यह कोई आरएसएस के आदमी नहीं है ना ही भाजपा के आदमी हैं यह किसान और मजदूरों का अलग संगठन है जो कि अपना शांति पूर्ण रुप से धरना दे रहे हैं। अगर यह आरएसएस के आदमी होते तो इन पर सरकार के द्वारा लाठीचार्ज नहीं होता। इस दौरान प्रेस वार्ता में गठवाला खाप कई लोग मौजूद रहे।