जयंत ने परिवर्तन यात्रा में उड़ाया योगी का मजाक, कहा – बछड़ों के बीच घूमते हैं मुख्यमंत्री

शामली। उत्तरप्रदेश के जनपद शामली के थानाभवन में परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित किया। शामली जिले के समर्थकों ने उन्हें मंच पर पहुंचकर करीब साढ़े 12 लाख रुपये, पगड़ी, चांदी का हल और तलवार भी भेंट किए।
थानाभवन में रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने बीजेपी पर इशारा करते हुए कहा कि वे लोगों को अलग-अलग जातियों में बांटकर सम्मेलन कर रहे हैं लेकिन, हम लोग भाईचारा सम्मेलन कर रहे हैं। कानून में 14 दिनों में गन्ने के भुगतान का प्रावधान है लेकिन, सीजन बीतने के बाद भी भुगतान नहीं मिल रहा है। यूपी में किसानों को कुचला जा रहा है और नौजवानों की नौकरी छीनी जा रही है। गन्ना मंत्री अपने क्षेत्र में ही किसानों से न्याय नहीं कर पा रहे हैं। रालोद सुप्रीमो ने कहा कि योगी को बुल्डोजर चलवाने का शौक है लेकिन, खास बात यह है कि किसी भी पूंजीपति व अमीर को कटघरे में नहीं खड़ा कर पा रहे हैं। योगी पांच साल में तीन प्रतिशत जनता को भी नौकरी नहीं दे पाए हैं। जयंत ने कहा कि बछड़े खेतों का नाश कर रहे हैं और योगी जनता का नाश कर रहे हैं।


योगी के कैराना दौरे पर भी साधा निशाना
रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने आठ नवंबर को शामली जिले के कैराना में होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल बाबाजी भी आ रहे हैं, हो सकता है कि बाबाजी कोई बड़ी घोषणा करें। लेकिन, मुझे लगता है कि वह सिर्फ औरंगजेब को गाली देकर चले जाएंगे। कैराना पलायन की बात नहीं करेंगे, उन्हें किसानों के दर्द का कोई भी अनुमान नहीं हैं। योगी कभी खेत में नहीं गए, वो तो सिर्फ बछड़ों में घूमते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here