एसडीएम मणि अरोड़ा ने राजवाहे की सफाई के आदेश दिये

ऊन। उप जिलाधिकारी ऊन ने राजवाहों की सिल्ट को गहराई तक साफ करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ऊन मणि अरोड़ा ने रजवाहा बिडोली सिल्क सफाई का कार्य की समीक्षा की। करीब 11.o6 किलोमीटर लंबा यह राजवाया पूर्वी यमुना नहर अपर खण्ड के अधीन आता है। उपजिलाधिकारी ऊन मणि अरोड़ा ने मौके पर जाकर राजवाहे की सफाई कार्य का हाल जाना । उन्होंने किसानों से वार्ता कर सफाई की स्थिति जानी ओर एसडीओ को नहर के दोनों तरफ ड्रेसिंग व कचरा साफ करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here