स्कूलों के पास शराब के ठेके के विरोध में ग्रामीणों का ज्ञापन

शामली। जिला काग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जनपद के कांधला क्षेत्र के गांव आल्दी के दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने गांव में स्थित एक विद्यालय के बराबर में गलत तरीके से खोले गए मदिरालय का विरोध करते हुए डीएम को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें उक्त शराब के ठेके को तत्काल प्रभाव से बंद करवाने की मांग की है।
दरअसल आपको बता दें कि जनपद की कलेक्ट्रेट में बुधवार को कांधला ब्लॉक के गांव आल्दी के दर्जनों ग्रामीण जिला काग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनके गांव में स्थित स्कूल के बराबर में एक शराब का ठेका संचालित किया जा रहा है।जिसके कारण ग्रामीणों को भय है कि कही उनके बच्चें शराब  के नशे के आदि ना हो जाए। ग्रामीणों ने बताया कि शराब के ठेके के कारण गांव के युवा भी शराब के नशे की लत का शिकार हो रहे है। जिसके कारण गांव में आये दिन झगडें फसाद भी होते रहते है। अक्सर शराब के ठेके के पास खडे लोग वहां से गुजरने वाले व्यक्तियों व महिलाओं के साथ गाली गलौच करते है। ग्रामीणों ने उक्त शराब के ठेके को तत्काल प्रभाव से बंद करवाने की मांग की है साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्कूल के बराबर में चल रहे ठेके को बंद नही किया गया तो उन्हें मजबुरन भूख हडताल पर बैठना पडेगा। इस दौरान जिला काग्रेस कमेटी के नेताओ सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here