भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अपनी 18 दिवसीय अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर पृथ्वी पर लौटेंगे। वह Axiom-4 मिशन के अंतर्गत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इस अभियान पर थे। कुछ ही घंटों में उनका वापसी का सफर शुरू होने वाला है।
लखनऊ स्थित शुभांशु के घर में उत्सव जैसा माहौल है। उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला और मां आशा शुक्ला बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। समाचार एजेंसी से बातचीत में शुभांशु के पिता ने कहा, “हम बेहद उत्साहित हैं। आज शाम को अनडॉकिंग होनी है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि शुभांशु का मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। परिवार और देश को उनकी वापसी का इंतजार है।”
उन्होंने बताया कि सुबह मंदिर जाकर पूजा की गई और घर पर भी विशेष प्रार्थना हुई। “हमने भोलेनाथ से यही कामना की कि हमारा बेटा और उसके साथी सकुशल लौटें। हमें गर्व है कि उसने देश और परिवार का नाम रोशन किया है। कभी कल्पना नहीं की थी कि वह इतनी ऊंचाइयों को छुएगा।”
मां आशा शुक्ला ने भी बेटे की सफलता पर खुशी जताई और कहा, “हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शुभांशु जल्द धरती पर लौटें और हमसे मिलें। हम उसका पूरे हृदय से स्वागत करेंगे।”