सपा ने निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिलेवार प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी की ओर से कुल 44 राष्ट्रीय पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में मतदाता सूची की समीक्षा करें और समर्थक मतदाताओं के नाम शामिल कराने की प्रक्रिया की निगरानी करें। कुछ नेताओं को दो-दो जिलों का जिम्मा भी दिया गया है।

सूची के अनुसार राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव को आजमगढ़, शिवपाल यादव को इटावा और बदायूं, विशम्भर प्रसाद निषाद को बांदा और फतेहपुर, अवधेश प्रसाद को अयोध्या, इन्द्रजीत सरोज को प्रयागराज और कौशांबी का प्रभार दिया गया है। वहीं, रामजी लाल सुमन आगरा व हाथरस, लालजी वर्मा अंबेडकरनगर, राम अचल राजभर वाराणसी, हरेन्द्र मलिक मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, नीरज पाल बागपत के प्रभारी बनाए गए हैं।

राष्ट्रीय सचिवों में कमाल अख्तर मुरादाबाद व संभल, डॉ. मधु गुप्ता लखनऊ, ओमप्रकाश सिंह गाजीपुर, राजीव राय मऊ व बलिया, और अभिषेक मिश्रा लखनऊ महानगर के प्रभारी हैं। सभी नेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिलों में विधानसभावार भ्रमण कर बीएलओ और बूथ प्रभारियों की सूची की जांच करें। इसमें यह देखना होगा कि एसआईआर के लिए कितने प्रपत्र वितरित, जमा और अपलोड हुए हैं। समीक्षा के बाद रिपोर्ट पार्टी मुख्यालय को भेजी जाएगी।