हरचंदपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल लोधी सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव के पास उनकी कार का स्टेयरिंग रॉड अचानक टूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में विधायक को चोटें आईं, हालांकि उनकी जान को खतरा नहीं है।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
राहुल लोधी लखनऊ से रायबरेली जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी पलटने से आसपास धूल का गुबार फैल गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत विधायक को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
स्वयं दी जानकारी
विधायक ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर दुर्घटना की पुष्टि की और लिखा कि निगोहा के पास कार का स्टेयरिंग रॉड टूटने से हादसा हुआ। उन्होंने समर्थकों को आश्वस्त किया कि वे उपचार ले रहे हैं और फिलहाल ठीक हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सपा नेताओं ने भी उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही निगोहा पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बनी, जिसे नियंत्रित कर यातायात बहाल किया गया। फिलहाल पुलिस वाहन की तकनीकी जांच कर रही है ताकि स्टेयरिंग रॉड टूटने की वजह स्पष्ट हो सके।