बरेली में उपद्रवियों पर सख्ती: 11 को जिला बदर, हथियार लाइसेंस रद्द

बरेली। शहर में हाल ही में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है और असलहों के लाइसेंस रद्द किए जाने की भी तैयारी है। इसके अलावा, जिले से 11 अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है।

शुक्रवार को शहर में हुई उपद्रव की घटना में भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी। पुलिस लगातार ऐसे उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें जेल भेज रही है। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जिले में 12 आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर और पाबंद की कार्रवाई की गई है।

जिला बदर किए गए व्यक्तियों में भोजीपुरा के अलीनगर निवासी फिरोज, किला के लीचीबाग निवासी फरमान, स्वालेनगर के अशरफ, शेरगढ़ के गांव बंजरिया के बाबू, इज्जतनगर के बिहारमान नगला निवासी राशिद अली, देवरनियां के आसपुर खेड़ा निवासी नादिर खां, तिगड़ी गांव निवासी साकिब, मानपुर गांव के आरिफ, बहेड़ी के सिली जागीर निवासी शाकिर कुरैशी और बारादरी के काजी टोला निवासी अजीम शामिल हैं। वहीं, बहेड़ी के इटौआधुरा गांव निवासी दानिश को पाबंद किया गया है।

इन अपराधियों पर जिले की विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं और अब प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें जिले से बाहर करने और नियंत्रण में रखने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here