हाथरस। सिकंदराराऊ क्षेत्र में कानपुर-दिल्ली हाईवे पर सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। बिलार गांव के करीब रात लगभग 1:30 बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर हवा में उछलकर सड़क किनारे पलट गया, जबकि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 20 यात्री जख्मी हो गए, जिनमें छह को गंभीर स्थिति में अलीगढ़ रेफर किया गया है।
रात के सन्नाटे को चीरती टक्कर की आवाज सुनते ही बस में अफरातफरी मच गई। कई यात्री झटके से सीटों से नीचे गिर पड़े। बस की कुछ सीटें उखड़ गईं और अंदर रखा सामान पूरे केबिन में बिखर गया। कई यात्रियों के सिर फट गए और कुछ लोग बेहोश हो गए। मौके पर चीख-पुकार का माहौल था।
ट्रैक्टर चालक शिवकुमार ने आरोप लगाया कि बस तेज रफ्तार में पीछे से आकर सीधे ट्रॉली से जा टकराई। उन्होंने कहा कि यदि ट्रॉली में सीमेंट की बोरियां न होतीं तो हालात और भी भयावह हो सकते थे। हादसे की सूचना पर राहत टीम ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी सिकंदराराऊ पहुंचाया, जहां 14 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इन यात्रियों को लगी चोटें
घायलों में सर्वेश (हरदोई), राजन (फर्रुखाबाद), करन (फर्रुखाबाद), अभिषेक यादव (एटा), महेंद्र गुप्ता (हरदोई), वीरेंद्र (फर्रुखाबाद), ऋषभ (हरदोई), आशीष दीक्षित (हरदोई), रोहित (फिरोजाबाद), वीना यादव (फिरोजाबाद), डेढ़ वर्षीय दुष्यंत (फिरोजाबाद), गोपाल (कन्नौज), रीता (फर्रुखाबाद), हरिओम (फर्रुखाबाद), संजय (फर्रुखाबाद), पल्लवी (फर्रुखाबाद), पूजा (एटा), पंकज (हरदोई), सर्वेश (शाहजहांपुर) और सुखबीर (शाहजहांपुर) शामिल हैं।