हाथरस के सहपऊ क्षेत्र में ग्राम पंचायत मढ़ापिथू के मौजा नगला रमजू स्थित निर्माणाधीन संविलियन विद्यालय में 28 नवंबर को एक भयंकर हादसा हुआ। अचानक बरामदे की शटरिंग गिर जाने से ईंटों के पिलर भी ढह गए। हादसे के समय बरामदे में काम कर रहे पांच मजदूर मलबे में दब गए, जबकि अन्य मजदूर और राजमिस्त्री सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
ग्रामीणों और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तुरंत मौके पर पहुँचकर मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें सादाबाद सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने एक मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तान अहमद और कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
हादसे के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा गया। उन्होंने ठेकेदार पर निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और मौके पर ही बीईओ से बहस की। एसडीएम मनीष चौधरी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठाई है।