अयोध्या में यूरिया वितरण को लेकर हंगामा, कई जगह पुलिस ने संभाले हालात

अयोध्या। जिले में यूरिया वितरण के दौरान कई स्थानों पर अफरा-तफरी और हंगामे की स्थिति बन गई। खंडांसा के कुरावन सहकारी केंद्र पर सुबह से लाइन में लगे किसानों का सब्र टूटने पर बवाल मच गया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं। वहीं, बी पैक्स सहकारी समिति मया भीखी में मारपीट की नौबत आ गई और साधन सहकारी समिति जजवारा में धक्का-मुक्की के बीच सचिव घायल हो गए। इसके अलावा तेलियागढ़ समिति पर किसानों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

भीड़ के दबाव में भागे कर्मचारी
मया बाजार में खाद की भारी कमी के चलते मंगलवार को किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं। समिति पर सचिव व एडीओ कोऑपरेटिव पुलिस के साथ पहुंचे तो वहां भीड़ बेकाबू हो गई। इसी दौरान विवाद छिड़ गया, जिसके चलते कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौके से हट गए। सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि समिति पर 400 बोरी यूरिया उपलब्ध थी जबकि मांग दोगुनी थी। एडीओ कोऑपरेटिव रामविचार वर्मा ने कहा कि ब्लॉक की 11 समितियों पर खाद का वितरण चल रहा है।

जजवारा समिति में सचिव घायल
हैदरगंज के जजवारा सहकारी समिति में मंगलवार सुबह खाद वितरण के दौरान धक्का-मुक्की में सचिव प्रमोद यादव घायल हो गए। किसानों के आक्रोश को शांत करने के लिए पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा और किसी तरह सचिव को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

शुकुलपुर में पुलिस का बल प्रयोग
मिल्कीपुर के शुकुलपुर केंद्र पर सर्वर की समस्या के चलते वितरण धीमा हुआ तो किसान नाराज हो गए। भीड़ बेकाबू होती देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान एक बुजुर्ग किसान गिरकर घायल हो गए। एडीओ कोऑपरेटिव अभिमन्यु ने बताया कि यहां 880 बोरी यूरिया भेजी गई थी।

तेलियागढ़ समिति पर किसानों का प्रदर्शन
गोसाईगंज में किसानों ने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए तेलियागढ़ समिति पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सोमवार को यहां 800 बोरी यूरिया पहुंची थी, लेकिन मंगलवार सुबह घंटों कतार में लगने के बाद भी खाद नहीं मिली।

कई किसान लौटे खाली हाथ
गौराघाट समिति पर नेटवर्क दिक्कत के कारण सोमवार को ज्यादातर किसानों को खाद नहीं मिल पाई थी। मंगलवार को यहां भी भीड़ उमड़ी, लेकिन उपलब्ध मात्रा कम होने से बड़ी संख्या में किसानों को निराश होकर लौटना पड़ा। सचिव रामकृपाल यादव ने बताया कि सुबह से 250 बोरी खाद का वितरण किया गया।

बीकापुर में यूरिया नदारद
बीकापुर और आसपास की समितियों में यूरिया की कमी बनी रही। किसान सेवा सहकारी समिति बीकापुर पर खाद न मिलने से किसान परेशान दिखे। सचिव विशाल सिंह ने बताया कि डिमांड भेजी जा चुकी है, जल्द ही नई खेप आने की उम्मीद है। एसडीएम श्रेया ने बीकापुर और खजुरहट समितियों का निरीक्षण भी किया।

सुबह पांच बजे से कतारें
तारुन क्षेत्र की समितियों पर सुबह तड़के ही किसानों की भीड़ लग गई। जयसिंहमऊ समिति पर तो किसान पांच बजे से ही लाइन में खड़े हो गए थे। पुलिस की मदद से वितरण कराया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से चक्कर काटने के बावजूद उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही।

किसानों की परेशानी बरकरार
असकरनपुर निवासी किसान विनोद शुक्ल ने कहा कि आठ बीघा धान की फसल के लिए सिर्फ दो बोरी यूरिया ही मिल सकी। उमरनी पिपरी के रामहुजूर ने बताया कि पांच बीघा खेत में खाद की कमी से फसल खराब हो रही है। अन्य किसानों ने भी पर्याप्त खाद न मिलने की शिकायत की। निजी दुकानदारों का कहना है कि उनके पास भी दस दिनों से यूरिया का स्टॉक नहीं है।

जल्द उपलब्ध होगी नई खेप
सहायक विकास अधिकारी कोऑपरेटिव अमित सिंह ने बताया कि समितियों पर निर्धारित लक्ष्य से अधिक खाद का वितरण किया जा चुका है। कुछ समितियों पर स्टॉक खत्म हो गया है, लेकिन नई खेप आने के बाद कुछ ही दिनों में सभी केंद्रों पर यूरिया उपलब्ध हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here