तहसील क्षेत्र में विनायक के पास सैलापानी इलाके में एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से भीषण हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अब तक छह यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
रामनगर जा रही बस हादसे का शिकार
जानकारी के मुताबिक बस रामनगर की ओर जा रही थी। सैलापानी के समीप अचानक चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहत-बचाव दल ने अब तक पांच शव खाई से बाहर निकाले हैं, जबकि एक अन्य यात्री की मौत की पुष्टि बाद में हुई। मृतकों की पहचान कराने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस-प्रशासन और आपदा टीमें मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया। खाई काफी गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
घायलों का इलाज जारी, जांच शुरू
घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती तौर पर सड़क की हालत और बस के अनियंत्रित होने को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है। प्रशासन ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।