बुधवार शाम लगभग 7:15 बजे हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से लखीमपुर खीरी के सोना खुर्द गांव के रहने वाले दीपक (30) और उनके भतीजे नितिन (21) की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक राइडर्स के रूप में काम करते थे और दिल्ली से अपने घर वापस लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, दीपक और नितिन अपनी बाइक से लखीमपुर की ओर आ रहे थे। जब वे चौपला चौकी क्षेत्र स्थित हाईवे पर पहुंचे, तभी एक अचानक आए ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की तीव्रता से दोनों के शव भी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।
सूचना मिलते ही एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल समझकर दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी जेब में मिले मोबाइल फोनों से पहचान की पुष्टि की गई।
पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर शवों को मोर्चरी भेज दिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मृत्यु की पुष्टि हुई है और आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।