गांजा तस्करी में दो गिरफ्तार, ओडिशा से पूर्वांचल तक फैला है नेटवर्क

वाराणसी की सिगरा पुलिस ने गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों राकेश महतो और मनोज पासवान से पूछताछ में पुलिस को गिरोह की व्यापक गतिविधियों की जानकारी मिली है। आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर काशी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में इसकी आपूर्ति करते थे। जब्त किया गया गांजा चंदौली भेजा जाना था और कुछ हिस्सा भांग के ठेकों पर पहुंचाया जाना था।

पूछताछ में सामने आए मोबाइल चैट और व्हाट्सएप संवाद के आधार पर पुलिस अन्य सहयोगियों की पहचान कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के मुख्य संचालक को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

मंगलवार को काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने मीडिया के समक्ष आरोपियों को पेश किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश महतो (निवासी मसाढ़, थाना उदवंत नगर, भोजपुर, बिहार) और मनोज पासवान (वर्तमान में जमानिया, जिला गाजीपुर) के रूप में हुई है।

सिगरा पुलिस ने दोनों को सोमवार देर शाम एनईआर पार्क के पास कार में संदिग्ध हालत में पकड़ा। जब पुलिस ने डिग्गी जांचने की बात कही तो आरोपी घबरा गए। तलाशी के दौरान गाड़ी से 31 पैकेट गांजा बरामद किया गया। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा के अनुसार, आरोपी पहले पुलिस को गाड़ी की तकनीकी खराबी बताकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सख्ती से जांच करने पर सच्चाई सामने आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here