भदोही में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, चालक और खलासी की दर्दनाक मौत

भदोही जनपद के ऊंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवधन गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक और उसका खलासी मौके पर ही दम तोड़ बैठे। दुर्घटना के चलते दक्षिणी लेन पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से हटवाया।

सावन मास में कांवड़ यात्रा के कारण हाईवे की उत्तरी लेन को श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित किया गया है, जिससे सभी वाहनों का आवागमन दक्षिणी लेन से हो रहा है। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हादसे में चंदौली जिले के भभौरा गांव निवासी चालक इंद्रजीत नट (40 वर्ष) और कानपुर के मंगला विहार कॉलोनी निवासी खलासी देवेंद्र यादव (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। एक ट्रक पर बैटरियों की ढुलाई हो रही थी, जबकि दूसरे में प्याज लदी थी।

टक्कर के बाद दूसरा ट्रक चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी और ऊंज थाना प्रभारी रमाकांत यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम हटवाया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here