ललितपुर। जिला कारागार ललितपुर में बंदी के पास मोबाइल मिलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजी जेल पी.सी. मीणा ने जेलर, डिप्टी जेलर और जेल वार्डर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही तीनों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

बृहस्पतिवार सुबह विचाराधीन बंदी ज्ञानेंद्र ढाका की तलाशी के दौरान उसके कपड़ों से कीपैड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ। मामले की जांच डीआईजी जेल, कानपुर रेंज से कराई गई, जिसमें पाया गया कि जेलर जीवन सिंह, डिप्टी जेलर प्रिंस बाबू और जेल वार्डर आकाश कुशवाहा ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती।

जांच में मिले तथ्यों के आधार पर डीजी जेल ने तीनों कर्मियों को तत्काल निलंबित करने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।