जबलपुर: दमोह जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत एक गांव में रविवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक और एक नाबालिग किशोरी ने जंगल में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक सूरज, पुत्र विशाल मेहरा, इलाज के दौरान स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि किशोरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
वनरक्षक ने देखा दोनों की खराब हालत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज और किशोरी सुबह जंगल में घूम रहे थे। इसी दौरान पन्ना जिले के रैपुरा में पदस्थ वनरक्षक प्रेम शंकर ठाकुर, जो पन्ना और दमोह जिले की वन सीमा का निरीक्षण कर रहे थे, दोनों को नजर आए। दोनों की हालत खराब थी और वे ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे।
आधार कार्ड से पता चला घर का पता
युवक के जेब में आधार कार्ड होने के कारण वनरक्षक ने उसका पता लगाया। किशोरी के पिता को सूचित किया गया, जिसके बाद किशोरी का पिता और जिस घर में वह काम करती थी, वहां मौजूद व्यक्ति तुरंत जंगल पहुंचे।
अस्पताल ले जाने पर युवक की मौत
दोनों को उल्टियों की समस्या होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दमोह जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सूरज की मौत हो गई। किशोरी की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर रेफर किया गया।
पुलिस कर रही जांच
कुम्हारी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। पुलिस अब परिवार और परिचितों के बयान दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।