देहरादून में शनिवार शाम को शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी का आकस्मिक निधन हो गया। 74 वर्षीय काजी हाल ही में नजीबाबाद में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ कार में गए थे, जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनके निधन की खबर से न केवल परिवार, बल्कि मुस्लिम समुदाय और परिचितों में भी शोक की लहर फैल गई। रविवार को देहरादून में आयोजित जनाज़े में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोहम्मद अहमद कासमी 1981 से देहरादून के शहर काजी के पद पर थे। उन्होंने शुक्रवार को ही जुमे की नमाज अदा कराई थी। पिछले वर्ष उनकी सर्जरी भी हुई थी, लेकिन उम्र और स्वास्थ्य कारणों से उनका आकस्मिक निधन हो गया।