मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट आईजीओ-5032 के अगले हिस्से से पक्षी टकरा गया, जिससे विमान को मामूली क्षति हुई। फ्लाइट में सवार 186 यात्री सुरक्षित हैं।

इंडिगो की एयरबस-320 विमान शाम करीब 6:30 बजे देहरादून हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरी। लैंडिंग के बाद इंजीनियरों ने जांच की तो विमान के अगले हिस्से में नुकसान का पता चला। यात्रियों को उतारने के बाद विमान को मरम्मत के लिए एयरपोर्ट पार्किंग में खड़ा किया गया। इंडिगो ने देहरादून से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की।

बर्ड हिट की पुष्टि के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने रनवे और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया, लेकिन किसी मृत पक्षी का पता नहीं चला। इससे यह स्पष्ट हुआ कि विमान एयरपोर्ट क्षेत्र से कुछ दूरी पर पक्षी से टकराया।

दूसरी ओर, इंडिगो की इसी तरह की घटना 28 अक्टूबर को भी दर्ज की गई थी, जब दून से बंगलूरू जा रही फ्लाइट में टेक ऑफ के समय बाएं इंजन से पक्षी टकराया था। उस समय भी फ्लाइट सुरक्षित रूप से वापस दून हवाई अड्डे पर उतारी गई थी।

एयरपोर्ट निदेशक भूपेश चंद्र हंस नेगी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी जारी रहेगी।