देहरादून। उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर नौ नवंबर को झाझरा स्थित जनजातीय गुरुकुल दून संस्कृति विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और ऑपरेशनल सिंदूर की कांफ्रेंस की लीडर कर्नल सोफिया कुरैशी भी शामिल होंगी।
कर्नल सोफिया कुरैशी पहली बार देहरादून का दौरा कर रही हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी उपस्थित रहेंगे। विद्यालय के निदेशक ऋत्विक विजय ने बताया कि यह कार्यक्रम शैक्षणिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा।