देहरादून नगर निगम ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग क्षेत्रों से अवैध कब्जे हटाए। सुबह से शुरू हुए इस अभियान में निगम की टीम के साथ पुलिस बल और जेसीबी मशीनों की तैनाती रही। कार्रवाई के दौरान चार अवैध भवनों को गिराया गया और बड़ी मात्रा में भूमि को मुक्त कराया गया।
पहली कार्रवाई मौजा कारगी ग्रांट के खसरा नंबर 121 पर की गई, जहां निगम की जमीन पर बने चार अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान करीब 700 वर्गमीटर भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर निगम ने नोटिस जारी कर पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद यह कार्रवाई की।
दूसरा अभियान मौजा धोरणखास में चलाया गया, जहां नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से बनी एक रिटेनिंग वॉल को हटाया गया। इस कार्रवाई के बाद लगभग ढाई बीघा जमीन को मुक्त किया गया, जिसे भविष्य में सार्वजनिक उपयोग के लिए विकसित करने की तैयारी है।
निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति लागू रहेगी। आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि सरकारी और सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जों से बचाया जा सके। नगर आयुक्त के निर्देश के बाद भूमि विभाग पुलिस बल की मदद से लगातार कार्रवाई कर रहा है, साथ ही कब्जामुक्त हुई जमीनों पर बाउंड्रीवॉल निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है।