गौरीकुंड हाईवे पर भीरी बाजार के पास शाम लगभग साढ़े 6 बजे एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक समेत आठ लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार सीएचसी अगस्त्यमुनि में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, सभी लोग मक्कू मेले में शामिल होने गए थे और फेरी का काम करते थे। दुर्घटना के समय वाहन सड़क किनारे जा फिसला और इसके कारण छह दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. विकास, पुत्र श्रीराम, ग्राम किसरौला, बिजनौर, उत्तर प्रदेश

  2. शिशुपाल, निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है, तथा दुर्घटना की वजहों की जांच में जुटी है।