देहरादून। उत्तराखंड में राज्य सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। इस क्रम में कई वरिष्ठ आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए हैं।
साथ ही, आठ नए सचिवों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अधिकारियों के अनुसार यह कदम राज्य में शासन और प्रशासन के संचालन को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रशासनिक तंत्र में सुधार से जनता को बेहतर सेवाएं मिलें और विभागीय कार्यप्रणाली में तेजी आए।