सेरागाड़ ग्राम पंचायत के गुनाड़ गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जुलाई माह से खस्ता हालत में है। ग्रामीणों ने रास्ते पर लकड़ियों और बल्लियों से अस्थायी अवरोध लगाए हैं ताकि वाहन गुजर सकें, लेकिन इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदकिशोर थपलियाल और प्रधान नीरज रतूड़ी ने बताया कि चार माह से ग्रामीण इसी खतरनाक मार्ग पर आवागमन कर रहे हैं। रास्ते में खड़ी चट्टानें और बल्लियां यात्रियों के लिए खतरा बन गई हैं।
ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को शिकायत पत्र भी दिया, लेकिन अभी तक कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ। इस मार्ग का अधिकांश हिस्सा वन क्षेत्र में आता है, इसलिए इसकी देखरेख वन विभाग की जिम्मेदारी है।
पश्चिमी पिंडर रेंज के रेंजर अखिलेश भट्ट ने कहा कि गुनाड़ के मार्ग की मरम्मत के लिए अनुमानित लागत तैयार कर दी गई है और इसे डिवीजन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।