हल्द्वानी। मुखानी चौराहे से क्रियाशाला रोड तक फैली सिंचाई विभाग की खाली जमीन पर हाईटेक शौचालय निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने के प्रयास के दौरान हंगामा पैदा हो गया। कब्जाधारकों के विरोध के चलते नगर निगम के बुलडोजर पर पत्थर फेंके गए और उसका शीशा भी टूट गया।

नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम शनिवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान कब्जाधारकों और उनके समर्थकों के बीच नोंकझोंक शुरू हो गई, जो हिंसक रूप ले गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।

नगर निगम ने कहा कि मुखानी चौराहे के पास खाली जमीन का उपयोग हाईटेक शौचालय बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया था, लेकिन अतिक्रमण हटाने के दौरान उत्पन्न विवाद से काम प्रभावित हुआ।