भारतीय शेयर बाजार में आज स्पाइसजेट, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बजाज फिनसर्व, आईआरईडीए और कोल इंडिया जैसे स्टॉक चर्चा में रहेंगे। इन कंपनियों की महत्वपूर्ण घोषणाओं और कॉर्पोरेट सौदों ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है, जिससे बाजार में सक्रियता देखी जा रही है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy):
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने महाराष्ट्र में 281 मेगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजना शुरू करने का ऐलान किया है, जिसमें 215 मेगावॉट सोलर और 66 मेगावॉट पवन ऊर्जा शामिल है। यह कदम कंपनी के हरित ऊर्जा क्षेत्र में विस्तार का बड़ा हिस्सा है।
आईसीआईसीआई प्रू लाइफ (ICICI Prudential Life Insurance):
आईसीआईसीआई प्रू लाइफ ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसने पारंपरिक पॉलिसियों के खिलाफ 42,700 ग्राहकों को 900 करोड़ रुपये से अधिक के लोन दिए हैं।
स्पाइसजेट (SpiceJet):
लो-कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट के मामले में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने विमान लीज पर देने वाली कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान में वैध पावर ऑफ अटॉर्नी जमा करें। यह कदम कंपनी के दिवालिया मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।
कोल इंडिया (Coal India):
कोल इंडिया ने इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन के साथ गैर-बाध्यकारी समझौता (MoU) किया है, जिसका मकसद कंपनी और उसकी सहायक इकाइयों की रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है।