हापुड़ जिले में मंगलवार को एक पिज्जा कैफे में उस समय हंगामा हो गया, जब एक युवती अपने मित्र के साथ बैठकर पिज्जा खा रही थी और अचानक उसका भाई दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया। भाई ने कैफे में मौजूद युवक को अपनी बहन के साथ देखकर गुस्से में आकर लात-घूंसे और डंडे से उसकी पिटाई कर दी। बचाव करने पर युवती को भी थप्पड़ मारे गए।
यह पूरा घटनाक्रम कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक और उसके साथी न सिर्फ युवती के मित्र को पीट रहे हैं, बल्कि युवती के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड स्थित एक पिज्जा कैफे का है।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर जांच की गई और शांति भंग की धाराओं में कार्रवा