नई दिल्ली। भारत की 24 वर्षीय युवती सिमरन अमेरिका में रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। जानकारी के अनुसार, सिमरन 20 जून को अरेंज मैरिज के सिलसिले में भारत से न्यू जर्सी पहुंची थी, जहां उसे आखिरी बार देखा गया।
लिंडनवॉल्ड पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना पांच दिन बाद, बुधवार को दी गई। जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज में सिमरन बार-बार अपना मोबाइल फोन चेक करती नजर आई, मानो किसी का इंतजार कर रही हो। हालांकि, फुटेज में वह घबराई हुई नहीं दिख रही थी।
पुलिस का कहना है कि सिमरन को अंग्रेज़ी बोलनी नहीं आती और अमेरिका में उसका कोई जानकार भी नहीं है। उसका मोबाइल फोन केवल वाई-फाई पर ही काम करता है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक भारत में उसके किसी परिजन की भी पुष्टि नहीं हो पाई है।
अधिकारियों को आशंका है कि संभवतः सिमरन की अमेरिका यात्रा का मकसद विवाह नहीं, बल्कि मुफ्त विमान यात्रा हो सकता है। हालांकि फिलहाल उसके बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।
सिमरन की लंबाई करीब 5 फीट 4 इंच है और वजन लगभग 68 किलोग्राम बताया गया है। उसके माथे के बाईं ओर एक छोटा निशान है। आखिरी बार उसे ग्रे रंग की स्वेटपैंट, सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप-फ्लॉप और छोटे डायमंड ईयररिंग्स पहने देखा गया था।
Read News: मजदूर के घर की छत बारिश में ढही, बच्चे को बचाते हुए महिला घायल