मुजफ्फरनगर। तेज बारिश के दौरान एक मजदूर के कच्चे मकान की छत गिर गई, जिससे घर में सो रहे बच्चों को बचाने के प्रयास में एक महिला घायल हो गई। मजदूर ने प्रशासन से मकान की मरम्मत कराने की मांग की है।
भोपा गांव में रविवार सुबह अचानक तेज बारिश हुई। मजदूर राहुल अपनी पत्नी डोली और मां जसविंद्रा देवी बरामदे में मौजूद थे। उनका पांच साल का बेटा अर्णव कमरे में सो रहा था। तभी डोली को मिट्टी गिरने की आवाज सुनाई दी। वह तुरंत कमरे की ओर दौड़ी और अर्णव को गोद में उठाया। इसी बीच कमरे की छत भरभराकर गिर गई।
अर्णव को बचाने की कोशिश में डोली घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। गिरने वाले मलबे के कारण कमरे में रखे फर्नीचर, कपड़े और खाद्य सामग्री भी खराब हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन नुकसान हो चुका था। राहुल ने प्रशासन से जल्द मकान का पुनर्निर्माण कराने की गुहार लगाई है।
Read News: शिया समुदाय का प्रदर्शन, तब्बरुक विवाद में पुलिस पर आपत्तिजनक भाषा का आरोप