Uncategorizedदेश लोन मोरेटोरियम मामलाः सुप्रीम कोर्ट में अगले सप्ताह तक के लिए टली सुनवाई By Dehat - November 19, 2020 सुप्रीम कोर्ट में लोन मोरेटोरियम मामले को लेकर चल रही सुनवाई एक बार फिर अगले सप्ताह तक के लिए टल गई है. सुनवाई के दौरान अदालत ने बिजली उत्पादक कंपनियों से ऋण राहत पर आरबीआई को सुझाव देने की अपील की है. दैनिक देहात चैनल फॉलो करें