नोएडा। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आगामी 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर नोएडा में प्रस्तावित रैली को संबोधित नहीं करेंगी। इसके बजाय वह अपने आवास पर ही डॉ. आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी।

बसपा सुप्रीमो ने इस निर्णय का कारण सुरक्षा व्यवस्था के चलते कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को होने वाली असुविधा बताया। अपने बयान में मायावती ने कहा कि महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर स्मारक स्थलों पर भारी भीड़ जुटती है। उनके जाने पर सुरक्षा प्रबंध की वजह से आम लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर पार्टी के लोग और अनुयायी लखनऊ में डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर और पश्चिमी यूपी, दिल्ली व उत्तराखंड के लोग नोएडा में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर अपने परिवार सहित श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।