नोएडा। ऑनलाइन ठगी का खेल लगातार बढ़ता जा रहा है और लोग बड़ी आसानी से ठगों के जाल में फंस रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-94, नोएडा से सामने आया है, जहां 76 वर्षीय जयप्रकाश अग्रवाल ठगी का शिकार हुए। अग्रवाल नोएडा में गिफ्ट की दुकान चलाते हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।
फेसबुक फ्रेंड से शुरू हुई ठगी
अग्रवाल के अनुसार, उन्हें फेसबुक पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसने खुद को अरुषि कपूर बताया और कहा कि वह भी सामाजिक कार्यों में रुचि रखती है। धीरे-धीरे महिला ने अग्रवाल का भरोसा जीत लिया और व्हाट्सऐप पर उन्हें एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए लिंक भेजा।
ऑनलाइन ट्रेडिंग में लगे 39 लाख रुपये
महिला ने अपने अनुभव और अमेरिका में ट्रेडिंग का दावा कर अग्रवाल को निवेश के लिए तैयार किया। सितंबर से अक्टूबर के बीच बुजुर्ग ने अलग-अलग समय पर कुल 79 लाख रुपये से अधिक प्लेटफॉर्म में जमा किए। प्लेटफॉर्म पर उन्हें दिखाया गया कि उनकी राशि बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो गई है।
टैक्स के नाम पर 61 लाख की डिमांड और ब्लॉक
जब अक्टूबर में अग्रवाल ने पैसा निकालने की कोशिश की, तो महिला ने कहा कि पैसे निकालने के लिए 61 लाख रुपये टैक्स जमा करना होगा। जब उन्होंने और पैसे देने से इनकार किया, तो महिला ने उन्हें व्हाट्सऐप और फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया। तब जाकर अग्रवाल को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है।
साइबर पुलिस ने शुरू की जांच
नोएडा साइबर सेल के थाना प्रभारी विजय राणा ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है और जांच जारी है। जमा किए गए खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी साइबर सेल शैल्या गोयल ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन पैसा कमाने के झांसे में न आएं और किसी भी APK फाइल को मोबाइल में डाउनलोड न करें।