डासना से मेरठ तक के फेज-4 हिस्से पर जल्द ही प्रकाश व्यवस्था शुरू होने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस दिशा में आदेश जारी कर दिए हैं। इससे न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है।
सांसद अरुण गोविल ने बताया कि उन्होंने इस मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की मांग गडकरी से की थी। यह लंबे समय से लंबित एक महत्वपूर्ण मांग थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। सांसद ने कहा कि इस खंड पर रात के समय रोशनी की कमी के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही थी और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बनी रहती थीं।
अरुण गोविल ने बताया कि उनके आग्रह को मंत्री गडकरी ने गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), गाजियाबाद ने इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप से स्वीकृति दे दी है।
लगभग 30 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर प्रकाश व्यवस्था होने से रात के समय यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और तेज़ यात्रा का अनुभव मिलेगा। इससे क्षेत्र की यातायात सुविधा और अवागमन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। सांसद अरुण गोविल ने इस मंजूरी के लिए नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।