मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र में मंगलवार को मुजफ्फरनगर के छपार थाने की पुलिस टीम द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपी अफजल को गिरफ्तार करने का प्रयास करते समय स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। मौके पर पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक और हल्की धक्कामुक्की भी हुई। बाद में लालकुर्ती पुलिस की सहायता से स्थिति काबू में आई और आरोपी को हिरासत में लिया गया।
मामले का विवरण
छपार थाने के थानाध्यक्ष मोहित सहरावत ने बताया कि मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र में कुछ दिन पहले बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। जांच के दौरान मेरठ के लालकुर्ती निवासी अफजल का नाम सामने आया। मंगलवार को एसआई लोकेश गौतम और उनकी टीम उसे पकड़ने के लिए मेरठ गए।
टीम ने आफताब की कोठी पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन अफजल के परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस टीम को घेर लिया। इस दौरान हल्की धक्कामुक्की और नोकझोंक हुई।
स्थिति नियंत्रण में आई
इस विरोध की सूचना मिलने पर लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद अफजल को गिरफ्तार कर छपार पुलिस अपने साथ ले गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी से चोरी के मामले में पूछताछ की जाएगी।
इस घटना ने यह भी उजागर किया कि कुछ मामलों में पुलिस कार्यवाही के दौरान स्थानीय विरोध उत्पन्न हो सकता है, जिसे नियंत्रित करना आवश्यक होता है।