किठोर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव में बीडीसी भाजयुमो के महामंत्री प्रमोद भड़ाना की हत्या के आरोपी 50 हजार रुपये के इनामी रॉबिन भड़ाना ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। रॉबिन ने वकील की वेशभूषा धारण कर सीजेएम कोर्ट पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले किया।

पुलिस के अनुसार, भड़ौली निवासी प्रमोद भड़ाना की 27 सितंबर को रॉबिन ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय प्रमोद सुबह खेत में चारा लेने गया था। इस दौरान रॉबिन ने ग्राम प्रधान के पति पर भी फायरिंग की थी। रॉबिन शिवम उर्फ गोलू गैंग का सक्रिय सदस्य है और पहले ही एसएसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बाद में डीआईजी ने शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम बढ़ा दिया था।

पुलिस ने रॉबिन की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें तैनात की थीं, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। न्यायालय में आत्मसमर्पण की सूचना मिलने पर सोमवार को कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बावजूद रॉबिन वकील की वेशभूषा में आराम से कोर्ट पहुंच गया और खुद को सरेंडर कर दिया।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि रॉबिन को न्यायालय से कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद किया जाएगा।